Bollywood

Parvin Dabas Accident: 'खोसला का घोसला' फेम एक्टर प्रवीन डबास का हुआ कार एक्सीडेंट

By Ritika

Sep 21, 2024

खोसला का घोसला फेम एक्टर प्रवीन डबास का शनिवार सुबह कार एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं

Source-Google Images

एक्सीडेंट के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनका इलाज मुंबई के बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है

50 साल के प्रवीन डबास आर्म रेसलिंग Pro Panja League के को-फाउंडर हैं

Pro Panja League ने दुर्घटना पर कहा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक प्रवीन डबास को अस्पताल में एडमिट कराया गया है

आगे Pro Panja League ने अपने बयान में कहा कि शनिवार सुबह दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना के बाद उन्हें होली फैमिली अस्पताल बांद्रा के आईसीयू में भर्ती कराया गया है

आगे कहा गया है कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। कठिन समय में हमारी संवेदनाएं प्रवीन और उनके परिवार के साथ है

प्रो पंजा लीग इस स्थिति पर ध्यान दे रहा है। हम फैन्स से अनुरोध करते हैं मुश्किल घड़ी में प्रवीन और उनकी फैमिली की प्राइवेसी का ध्यान रखें। हम प्रवीन के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं

बता दें कि प्रवीन डबास ने रागिनी एमएमएस 2, माई नेम इज खान और मेड इन हेवन जैसी फिल्मों व सीरीज में काम किया है। हाल ही में उन्हें अमेजन प्राइम पर रिलीज शर्मा जी की बेटी फिल्म में देखा गया

वहीं, प्रवीन डबास ने 2008 में एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी से शादी रचाई थी। उनके 2 बच्चे भी हैं। दोनों की मुलाकात 'विद लव …तुम्हारा' फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली