BOLLYWOOD
Party Wear Suit Designs:
त्योहारों से लेकर पार्टी लुक के लिए बेस्ट हैं सलवार-सूट की ये डिजाइंस
By ANJALI DAHIYA
OCT 10, 2024
पाकिस्तानी घेरे में आपको काफी तरह के लॉन्ग सलवार-सूट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे
पाकिस्तानी स्टाइल में आपको चौड़े घेरे में हैवी कढ़ाई वाले फैंसी सलवार-सूट के बेहतरीन डिजाइंस में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा
इसके अलावा आपको पाकिस्तानी स्टाइल मेंचिकनकारी वर्कके भी कई सलवार-सूट सोबर लुक में देखने को मिल जाएंगे
कलीदार में आपको अनारकली के अलावा नायरा कट व आलिया कट डिजाइन में कई सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे
इस तरह केफैंसी लॉन्ग सूटमें आपको लेस में गोटा-पट्टी डिजाइन के कई सूट देखने को मिल जाएंगे
इन सूट के साथ में आप चूड़ीदार पाजामी को पहन सकते हैं
गोल्डन झुमकी और बालों में बन हेयर स्टाइल और गजरा आपके लुक को कम्प्लीट करने में सहायता करेगा
आजकल मार्केट में आपको घेरे वाले रेडीमेड डिजाइनर सूट में भी काफी बड़ी वेरायटी देखने को मिल जाएगी
इन सूट में ज्यादातर घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन और मोहरी में आपको डिजाइन वाले सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे
वहीं दुपट्टे में भी आपको कई तरह की लेस वर्क और हैवी कढ़ाई वाले दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे