Auto

धूप में कार खड़ी करना पड़ सकता है भारी, जानें क्यों

By Ritika

Sep 08, 2024

कई लोग खुले में अपनी कार को खड़ा कर देते हैं। जिससे उनकी कार को कई तरह का नुकसान होता है, आइए इनके बारे में जानते हैं

Source-Pexels

गर्मी में तेज धूप में कार खड़ी करनी से उसके रंग पर असर पड़ता है। इससे कार का कलर फेड हो सकता है

तेज धूप में चलते कार के केबिन का टेंपरेचर काफी बढ़ जाता है, जिस कारण रबर पार्ट्स, प्लास्टिक शीट कवर और अन्य पार्ट्स जल्द खराब हो जाते हैं

तेज धूप में गाड़ी खड़ी करने से AC को कूलिंग से ज्यादा समय भी लेता है

धूप में कार खड़ी करने से इंजन पर भी असर पड़ता है। इसके चलते पिस्टन रिंग्स भी खराब हो सकते हैं

धूप में कार पार्क करने से इसके टायर की लाइफ कम हो सकती है। टायर में हिट बढ़ता है, जिससे ये बीच रास्ते में फट भी सकते हैं

इसके अलावा कार में मौजूद इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट भी तेज धूप के चलते खराब हो सकते हैं

तेज धूप के चलते कार की वायरिंग पर भी असर पड़ सकता है। धूप सीधे कार की बोनट पर पड़ती है जिससे वो गर्म हो जाता है। ऐसे में उसके अंदर वायरिंग पिघलकर आपस में चिपक सकती है

अगर आप कार को धूप में खड़ाकर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप उसे हमेशा ढक कर रखें। ध्यान रहें कि कवर लेदर या फिर रेक्सीन का न हो