Olympics 2024 Ceremony से ऐन पहले फ्रांस के रेल नेटवर्क पर हमले, सब ठप, लाखों यात्री फंसे
By Shubham Kumar
World
July 26 2024
Paris Olympics 2024 शुरू होने वाला है
26 जुलाई की रात 11 बजे उद्घाटन समारोह है
मगर इसके कुछ घंटे पहले ही फ़्रांस के ट्रेन नेटवर्क पर हमला हो गया है
कुछ उपद्रवियों ने देश के हाई-स्पीड ट्रेन नेटवर्क पर सुनियोजित हमले किए
राष्ट्रीय ट्रेन ऑपरेटर SNCF ने एक बयान जारी किया है कि बीती रात उनकी सर्विस में बाधा डालने के लिए कई हमले किए गए
परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्गीटे ने इस घटना को आपराधिक हमला बताया और चेतावनी दी।
खेल मंत्री एमिली ओडेया-कास्टेरा ने भी इस ‘बर्बरता’ की निंदा की है
अभी तक हमलों की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. वहीं सरकारी अफ़सरों के मुताबिक़, इस बात का कोई संकेत नहीं है कि हमलों का संबंध ओलंपिक गेम्स से है
फ़्रांस की सरकार ने ओलंपिक्स के मद्देनज़र पूरी तैयारी रखी है क्योंकि खिलाडियों के सुरक्षा के लिए 45,000 से अधिक पुलिस कर्मी, 10,000 सैनिक और 2,000 निजी सुरक्षा एजेंट तैनात हैं