Viral

Paris Olympics 2024: बेहद खूबसूरत हैं ये Athletes 

By Ritika

Aug 13, 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में दुनिया की नजरें कई एथलीटों पर थीं। आए दिन एथलीटों के कई वायरल पोस्ट देखने को मिले। कहीं एथलिट का पोज, तो कहीं उनके एक्सप्रेशन

Source-Google Images

लेकिन कुछ खूबसूरत महिला एथलीटों ने दुनिया का ध्यान काफी हद तक अपनी ओर खींचा। आइए ऐसी ही कुछ खूबसूरत एथलिटों पर नजर डालते हैं 

अलीका श्मिट (Alica Schmidt) अलीका श्मिट को "द वर्ल्ड्स सेक्सीएस्ट एथलीट" के नाम से भी जाना जाता है

उनके लुक और एथलेटिकिज्म को सभी ने खूब पसंद किया है। उनकी नीली आंखें और फिटनेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई है

कीली हॉजकिंसन (Keely Hodgkinson) 22 साल की कीली हॉजकिंसन ने ट्रैक और फील्ड में 800 मीटर फाइनल को सिर्फ 56.72 सेकंड में पूरा करके 12 साल में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बन गईं

हॉजकिंसन ने अपने लैवेंडर रंग के नाखूनों से भी खूब सुर्खियां बटोरीं। यह लैवेंडर आर्ट सिल्वी मैकमिलन और नाइकी के सपोर्ट से बनाया गया था

शा'कैरी रिचर्डसन (Sha'Carri Richardson) शा'कैरी रिचर्डसन  ट्रैक और फील्ड की स्टार अपने शानदार नेल आर्ट के लिए जानी जाती हैं

पेरिस 2024 ओलंपिक्स में उन्होंने गोल्ड से जड़ी हुई नेल्स से सबको चौंका दिया था। उनकी नेल्स पर टाइगर की डिजाइन थी, जिसे सोफिया किनाया हॉग ने खासतौर पर उनके लिए बनाया था

सुनीसा ली (Sunisa Lee) अमेरिकी जिमनास्ट सुनीसा ली ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था

2024 में, उन्होंने ऑल-अराउंड और अनइवन बार में कांस्य पदक जीता। उनकी खूबसूरती की चर्चा तब हुई जब उन्होंने टोक्यो 2020 में गोल्ड जीतने के बाद अपने फोन केस से लिपस्टिक ठीक की थी

लुआना अलोंसो (Luana Alonso) पराग्वे की तैराक लुआना अलोंसो इतनी सुंदर है कि एक बार उनकी खूबसूरती के कारण ओलंपिक विलेज से हटाए जाने की खबर आई थी

उन्होंने इस पर सफाई दी कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि, उन्होंने घोषणा की कि वो प्रतिस्पर्धी तैराकी से संन्यास ले रही हैं