BOLLYWOOD
Parineeti Chopra Looks:
दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो परिणीति चोपड़ा के इन लुक्स को करें रिक्रिएट
By PRIYA MISHRA
AUG 28, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के अलावा फैशन सेंस की वजह से भी सुर्खियों में छाई रहती हैं
एक्ट्रेस हर आउटफिट में स्टाइलिश नजर आती हैं आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के इन लुक्स पर
व्हाइट कलर के शरारा कुर्ते में परिणीति चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं
ऐसे में आप भी एक्ट्रेस की तरह मिरर वर्क वाला शरारा कुर्ता और प्लाज़ों
कैरी कर सकती हैं
परिणीति ने इस ड्रेस के साथ अपने खुले बालों के साथ स्मोकी आईज, डायमंड ईयररिंग्स से अपने
लुक को पूरा किया है
परिणीति चोपड़ा की तरह आप भी खूबसूरत रफल्ड पिंक साड़ी ट्राई कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने पिंक कलर की इस प्यारी साड़ी के साथ खूबसूरत नेकलेस पहना हुआ
है और चेहरे पर पिंक मेकअप किया हुआ है
अगर आप शिमरी साड़ी पहनना चाहती हैं तो परिणीति चोपड़ा की तरह इस साड़ी लुक को अपना सकती हैं
परिणीति चोपड़ा ने सिंगल स्ट्राइप ब्लैक ब्लाउज़ के साथ खूबसूरत ब्लू कलर की शिमरी साड़ी पहन
ी हुई है
वेस्टर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो परिणीति चोपड़ा की तरह यह बोल्ड बॉडी कट ड्रेस ट्राई कर सकती है
ं
परिणीति चोपड़ा का ये बोल्ड शिमरी शॉर्ट ड्रेस लुक भी शानदार है
वन साइड हाफ शोल्डर ड्रेस में परिणीति चोपड़ा बहुत खूबसूरत लग र
ही हैं
Floral Saree Look: सस्ते में करें एक्ट्रेस की तरह फ्लोरल साड़ी लुक क
ो रिक्रिएट
NEXT STORY