Lifestyle

New Born Baby की देखभाल में माता-पिता न करें ये गलतियां

By Ritika

Aug 24, 2024

माता-पिता बनना किसी के भी जीवन का सबसे खुशनुमा पल होता है। वहीं, जब कोई पहली बार पैरेंट्स बनते हैं तो ये और भी खूबसूरत हो जाता है

Source-Pexels

लेकिन पहली बार माता-पिता बने कपल को लोग कई तरह की सलाह देते हैं। जिससे वह कई बार कंफ्यूज भी हो जाते हैं

ऐसे में आइए जानते हैं कि न्यू बॉर्न बेबी के होने के बाद पैरेंट्स को किन मिस्टेक्स से बचना चाहिए

आप पहली बार मां बनी हैं, तो आपको ध्यान रखना है कि पोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिए बच्चे को 2-2 घंटे में ब्रेस्ट फ्रीडिंग कराते रहें। इससे ज्यादा देर न करें

न्यू बॉर्न के साथ सेल्फी किसी को भी न लेने दें क्योंकि मोबाइल की रोशनी से बच्चे की आंख रोशनी पर बुरा असर पड़ सकता है। वहीं पैरेंट्स भी बच्चों के सामने बैठकर लैपटॉप का यूज न करें

न्यू बॉर्न बेबी को बार-बार चूमना, गंदे हाथ से छुना और बहुत देर तक कंबल में लपेटकर रखने से चेहरे पर दाने निकल आते हैं। इसलिए इससे बचें। बच्चे की देखभाल में हाईजीन मेंटेन रखें

कुछ मांएं पूरा दिन बच्चे को डायपर पहनाकर रखती हैं, जिससे बच्चे की स्किन छिल जाती है, जबकी हर 2 घंटे में बच्चे का डायपर चेंज करते रहना चाहिए और डायपर पहनाने से पहले उन्हें पाउडर लगाएं 

बच्चे को पंखे के नीचे या एसी के सामने सुलाने से बचें। इससे बच्चे को सर्दी जुकाम बना रह सकता है