BOLLYWOOD
Pakistani film in India:
10 साल
बाद इंडिया मे रिलीज होने वाली है पहली पाकिस्तानी फिल्म, सिर्फ इस राज्य में होगी रिलीज
By PRIYA MISHRA
SEP 22, 2024
10 साल बाद पहली पाकिस्तानी फिल्म भारत में रिलीज होने जा रही है यह फिल्म 2022 में 25 देशों में धूम मचा चुकी है
फिल्म के रिलीज में 2016 के उरी हमले के बाद लगा प्रतिबंध बाधा बना था
इतने सालों बाद जो पाकिस्तानी फिल्म भारत में रिलीज होने वाली है उसका नाम है ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’
यह फिल्म पाकिस्तानी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी और सक्सेसफुल फिल्मों में से एक मानी जाती है
डायरेक्टर बिलाल लशरी,एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस माहिरा खान ने खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर इसके भारत में रिलीज होने की जानकारी शेयर की है
यह खबर खास इसलिए है क्योंकि साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था
नवंबर 2023 में भारत के सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के कलाकारों पर भारत में काम करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर द
िया
यही वजह है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज होने के लिए 2 साल का इंतजार करना पड़ा
फिल्म इस साल भारत के राज्य पंजाब में 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है
आपको बता दें, फवाद और माहिरा दोनों ही स्टार्स पहले भारतीय सिनेमा में
काम कर चुके हैं
Abhishek Bachchan ने जलसा के पास खरीदा नया घर Aishwarya Rai और Aaradhya संग होंगे श
िफ्ट?
NEXT STORY