Lifestyle

Outfit के साथ पेयर करें Comfortable Footwear

By Simran Sachdeva

August 17, 2024

फुटवियर चुनते समय कंफर्ट का खास ख्याल रखना चाहिए

Source : Pinterest

अगर आप भी स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट चाह रही है तो आप ये फुटवियर ट्राई कर सकती है

फुटवियर हमेशा ड्रेस के हिसाब से ही पहनें, ताकि आपका लुक खराब ना हो

एक ऑप्शन तो ये है कि आप लेदर सैंडल ट्राई कर सकते हैं. ये काफी आरामदायक होते हैं 

ट्रेडिशनल लुक के लिए कोल्हापुरी चप्पल और राजस्थानी चप्पल भी आप ट्राई कर सकते हैं

इसके अलावा, म्यूल्स को भी आप पहन सकती हैं. ये फैशन के साथ कंफर्टेबल भी है

एस्पॉड्रिल्स भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. कई महिलाएं इसे पहनना पसंद करती है

अगर आप बेहद कंफर्ट फुटवियर पहनना चाहती है तो क्रॉक्स भी पहन सकती हैं