Travel
By- Yogita Tyagi
May 27, 2024
ट्रैवल के दौरान अगर आप घर का बना खाना कैरी करने चाहते हैं तो ऐसी चीजें ही लें जो जल्दी खराब ना हों
Source: Pexels
गर्मी में सफर के दौरान खाने के लिए हम बहुत सारी चीजें पैक कर लेते हैं लेकिन ये खाना बहुत जल्दी खराब हो जाता है
Source: Pexels
साथ में बच्चे हों, तो और टेंशन हो जाती है कि क्या पैक करें जो खराब भी न हो साथ ही जिसे खाने में बच्चे नाटक भी न करें
Source: Pexels
ऐसे में आज हम आपको ट्रैवलिंग के लिए कुछ ऐसे ऑप्शन बताने वाले हैं जो हेल्दी होने के साथ कई दिनों तक खराब भी नहीं होते
Source: Pexels
केले के चिप्स आलू के चिप्स के बजाय सफर में अपने साथ केले के चिप्स कैरी करें जो पेट भरने के साथ ही हेल्दी भी होते हैं
Source: Pexels
ड्राई रोस्ट मखाना छोटी-मोटी भूख मिटाने के लिए मखाने बेस्ट हैं इन्हें घी भूनें काला नमक, लाल मिर्च, अमूचर, जीरा पाउडर छिड़ककर तैयार कर लें
Source: Google Photos
मिक्स नट्स मिक्स नट्स रखें काजू, किशमिश, बादाम, खजूर, अंजीर, खरबूजे के बीज, भुने चने के साथ मूंगफली भी पैक कर सकते हैं
Source: Pexels