BOLLYWOOD
Outfit for Raksha Bandhan:
इस बार रक्षाबंधन पर हो ऐसे तैयार कि हर कोई करे आपकी तारीफ
By PRIYA MISHRA
JULY 22, 2024
हर बहन सालभर जिस त्योहार का इंतजार करती है रक्षाबंधन का वही पर्व 19 अगस्त, 2024 को मनाया जाएगा
भाई-बहन की प्यार भरी नोकझोंक के बीच रेशम के धागों से बुना यह प्यारा रिश्ता इस दिन और भी मजबूत
हो जाता है
ऐसे में अगर आप भी राखी पर गॉर्जियस लुक में नजर आना चाहती हैं तो आप कैटरीना कैफ के ट्रेडिशनल अवतार से सीख
सकती हैं
रक्षाबंधन पर आप भी कैटरीना कैफ की तरह नेट की सीक्वेंस साड़ी वियर कर सकती हैं
सिंपल और गॉर्जियस लुक पाना चाहती हैं तो आप कैटरीना की तरह आइवरी लहंगा वियर क
र सकती हैं
इस लहंगे के साथ शानदार नेकपीस वियर करके आप अपने लुक को बढ़ा सकती हैं
प्रिंटेड लहंगा इन दिनों काफी चलन में है आप रक्षाबंधन पर इसे ट्राई कर
सकती हैं
ब्राइट रेड कलर की इस प्रकार की एंब्रॉयडरी साड़ी रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट आउटफ
िट हो सकती है
अपनी किसी भी पुरानी साड़ी या फिर फैब्रिक लेकर आप कैटरीना के इस लहंगे को बनवा सकती हैं
अनारकली सूट आपको ग्लैमरस लुक भी देंगे और ये फेस्टिव सीजन में अच्छे भी लगते हैं
Rajwadi Jewellery: महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ ट्राई करें फेमस रजवाड़ी ज्
वैलरी
NEXT STORY