BOLLYWOOD

Outfit For Dandiya Night: इस नवरात्रि रीक्रिएट करें स्टाइलिश और डिजाइनर लहंगे, दिखेगी अप्सरा-सी खूबसूरत

By PRIYA MISHRA

SEP 27, 2024

कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है,ऐसे में लोगों ने मां दुर्गा के स्वागत की तैयारी भी शुरू कर दी है

वही डांडिया नाइट की बात करें तो इसमें पारंपरिक एथनिक कपड़े पहनना जरूरी होता है

अगर आप डांडिया नाइट पर पहनने के लिए लहंगा डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यहां 7 बेहद खूबसूरत लहंगा डिजाइन दिए जा रहे हैं

यह लहंगा डांडिया नाइट के लिए सही है इसके ब्लाउज पर बीड्स लगे हुए हैं, जिससे रिच लुक मिल रहा है

अगर आप डांडिया नाइट पर इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं और आपकी पसंद ब्लिंग है तो यह लहंगा आपके लिए ही है

 वी नेक का ब्लाउज विद् बेल्ट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और मैजेंटा कलर का लहंगा तो हमेशा ही सदाबहार होता है

स्कैलप बॉर्डर ब्लाउज के साथ यह पिंक लहंगा बहुत प्यारा है इसका दुपट्टा भी स्कैलप बॉर्डर वाला है

पर्पल में यह लहंगा फ्लोरल कटआउट वर्क के साथ हटके लुक में है इस पर मल्टी कलर थ्रेड एम्ब्रॉएडरी है

मरून कलर का लहंगा डांडिया नाइट लिए परफेक्ट है

बेज कलर का यह लहंगा उनके लिए सही है, जिन्हें सिम्पल और सोबर डिजाइन और कलर पसंद आते हैं