BOLLYWOOD
Outfit For Dandiya Night 2024:
डांडिया-गरबा नाइट पर खुब तारीफ बटोरेंगे आपके ये आउट्फिटस
By PRIYA MISHRA
SEP 27, 2024
कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है,ऐसे में लोगों ने मां दुर्गा के स्वागत की तैयारी भी शुरू कर दी है
शारदीय नवरात्रि में जगह-जगह मां दुर्गा की स्थापना करके पंडाल लगाया जाता है, जिसमें धूमधाम से गरबा और डांडिया नाइट क
ा भी आयोजन होता है
इस नवरात्रि में लोग डांडिया खेलने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं
डांडिया नाइट में पारंपरिक एथनिक कपड़े पहनना जरूरी होता है
अगर आप चाहें तो कुछ शिमरी पहनने का प्लान कर रहीं हैं तो य
े स्कर्ट और ब्लाउज एक बेहतर विकल्प है
स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप और उसके ऊपर फुल स्लीव की जैकेट उनकी तरह आपकी खूबसूरती को भी बढ़ा सकती
है
अगर कुछ स्टाइलिश सा पहनने का सोच रहीं हैं तो ऐसी ही स्कर्ट और टॉप का चयन करें
अगर पारंपरिक लहंगा खरीदने का सोच रहीं हैं तो माधुरी दीक्षित के इस लुक से टिप्
स लेकर लहंगा खरीदें
इस तरह की घेर वाली स्कर्ट के साथ ऐसा ही ब्लाउज आपके लुक को अलग दिखने में मदद करेगा
ऐसे आउटफिट के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी का चयन आप कर सकती हैं
ऐसी हैवी स्कर्ट और उसके साथ ब्लाउज आपको डांडिया नाइट में ख
ूबसूरत दिखने में मदद करेगा
Outfit For Dandiya Night: डांडिया नाइट में ऐसे आउटफिट्स पहनकर बिखेरें जलवा, देखकर लो
ग करेंगे तारीफ
NEXT STORY