Social

ये है दुनिया का एकमात्र देश, जहां बच्चे नहीं लेते जन्म 

By Ritika

July 16, 2024

मानवता को बढ़ाने के लिए बच्चों का पैदा होना जरूरी है लेकिन इस देश में एक भी बच्चा पैदा नहीं होता है

Source-Google Images

हम बात कर रहे हैं वेटिकन सिटी की, जो दुनिया का सबसे छोटा देश है और यहां ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता रहते हैं

पादरियों का यहीं आधिकारिक आवास है, पादरियों को धर्म के कारण शादी करने या बच्चे करने की अनुमति नहीं है

यहीं कारण है कि इस देश में बच्चों के जन्म के लिए कोई भी अस्पताल जैसी सुविधाएं नही हैं

यहां की कुल आबादी 800 के करीब है, इनमें से सिर्फ 30 महिलाएं है और वे भी उम्रभर वहां नहीं रहतीं

यही कारण है कि दुनिया के सबसे खूबसूरत देश को कोई भी अपना जन्मस्थान नहीं कह पाता है