Gadget
By Aastha Paswan
Oct, 15, 2024
Source: Google
OnePlus अपने प्रमुख स्मार्टफोन, OnePlus 13 को जल्द लॉन्च करेगा
नई डिस्प्ले पेश की जाएगी जो कि OnePlus 13 पर मिलेगी
OnePlus 13 के सेकेंड जनरेशन की 2K ओरिएंटल स्क्रीन या बीओई एक्स2 डिस्प्ले को दुनिया का पहला डिस्प्लेमेट A++ सर्टिफिकेशन मिला है
OnePlus 13 में 24GB तक LPDDR5X RAM, 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज, 6,000mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा
इसके साथ ही यह डिस्प्ले 3168 x 1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी
कैमरा सेटअप में 50MP का LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50MP सैमसंग JN5 कैमरा और एक 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा इसमें लगे होंगे
फोन में IP68/69 रेटिंग होगी, जिससे यह धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा
इसके अलावा एक टेक ब्लॉगर कै जक्सुआन ने दावा किया कि एडवांस स्क्रीन और नई चिप के चलते कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
OnePlus 13 की 16GB रैम/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,923 रुपये ) होने की संभावना है