By Ritika
July 31, 2024
स्मार्टफोन पास होने पर हम कभी भी किसी भी व्यक्ति को कॉल कर लेते हैं। ये टेक्नोलॉजी काफी सुविधाजनक है
Source-Pexels Source-Google Images
31 जुलाई का दिन टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री के लिए बहुत ही खास है। आज के दिन ही भारत में पहली मोबाइल फोन कॉल की गई थी। इस घटना को आज 29 साल पूरे हो गए हैं
भारत में पहली कॉल 1995 में पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने की थी। उन्होंने यूनियन कम्युनिकेशन मिनिस्टर सुख राम को पहली कॉल की थी
उन्होंने पहली कॉल Nokia के फोन से की थी। ये कॉल Modi Telstra के मोबाइलनेट के जरिए की गई थी, जो भारत के BK Modi और ऑस्ट्रेलिया के Telstra का जॉइंट वेंचर था
इस वॉयस कॉल को दो लोकेशन- कलकत्ता और नई दिल्ली के बीच किया गया था। उस समय कॉलिंग की कॉस्ट काफी ज्यादा थी
रिपोर्ट्स की मानें, तो उस वक्त कॉल करने के लिए प्रति मिनट 8.4 रुपये खर्च करना पड़ता था। उस वक्त इनकमिंग और ऑउटगोइंग दोनों के लिए पैसे खर्च करने होते थे
हैवी टैरिफ आवर्स के बीच कॉलिंग का रेट बढ़ा जाया करता था। कंज्यूमर्स को 16.8 रुपये तक प्रति मिनट खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब परिस्थिती पूरी तरह से बदल चुकी है