By Ritika
Aug 18, 2024
रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है। इस दिन बहने सबसे अलग दिखने के लिए काफी अच्छे से तैयार होती है
Source-Google Images
लेकिन अगर शादी के बाद ये आपकी पहली राखी है तो ये और भी खास बन जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस दिन अच्छे से तैयार हो
ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस सोनम बाजवा के कुछ साड़ी लुक लेकर आए हैं, जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिए
राखी पर आप सोनम बाजवा की तरह रेड कलर की प्लेन नेटिड साड़ी पहन सकती हैं। साथ ही कट स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। अभिनेत्री ने हल्के इयररिंग्स पहने हैं और स्ट्रेट हेयर रखे हैं
पिंक कलर की साड़ी विद वि नेक ब्लाउज के साथ भी आप रक्षाबंधन पर पहन सकते हैं। यहां आप चाहें तो ब्लाउज अपनी पसंद का बनवा सकते हैं
गोल्डन कलर की इस साड़ी में भी आप बेहद सुंदर दिख सकती है, साथ ही सबसे अलग भी। अभिनेत्री ने इसके साथ पतली स्ट्रेप वाला ब्लाउज पहना है, जो देखने में काफी सुंदर लग रहा है
सोनम बाजवा के ब्लैक कलर की शिमर साड़ी लुक देख कोई भी आपकी वाहवाही करने से नहीं रुकेगा। आप इसके साथ पोनीटेल बना सकती है
सोनम बाजवा ने बेज कलर की सेक्विन साड़ी हाई नेक शिमरी ब्लाउज के साथ पहनी है। अगर आपके पहले ये डिजाइन कभी ट्राई नहीं किया है तो टाइम है कि आप राखी पर इस लुक को ट्राई करे
ग्रीन कलर की साड़ी में सोनम बाजवा बेहद हॉट लग रही है। उन्होंने ब्लाउज का गला काफी डीप बनवाया है आप भी ऐसी साड़ी पहन सभी से सुंदर दिख सकती है