Lifestyle

गाड़ी चला रहे हैं तो ध्यान रखें ये बातें

By Simran Sachdeva

August 19, 2024

अक्सर हम गाड़ी चलाते हुए कुछ गलतियां कर जाते हैं, जिसका हमें भी अंदाजा नहीं रहता

Source : Pexels

ऐसे में गा़ड़ी चलाते हुए किन -किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आज हम आपको बताएंगे ताकि आपका नुकसान ना हो

सबसे पहले ध्यान रखें कि गाड़ी चलाते हुए गियर लिवर पर ज्यादा देर हाथ ना रखें 

इसी तरह से लंबे समय तक क्लच पर भी पैर ना रखें. ताकि क्लच प्लेटें खराब ना हो 

कई लोग स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी धीमी करके फिर गाड़ी को उसी गियर को उठाते हैं, लेकिन ऐसा करने से इंजन पर लोड पड़ता है

अगर आपकी गाड़ी खड़ी हुई है तो गियर डालकर क्लच दबाकर ना बैठ जाएं. क्योंकि इससे भी गाड़ी के इंजन को काफी नुकसान पहुंचेगा

गाड़ी चलाते समय अचानक ब्रेक लगाकर एक्सीलेरेटेर ना दें. ऐसा करने से गाड़ी माइलेज कम देती है