BOLLYWOOD

Office Looks: ऑफिस में सिंपल सूट में भी नजर आएंगी अट्रैक्टिव, इन एक्ट्रेसेस से लें स्टाइलिंग टिप्स

By ANJALI DAHIYA

AUG 27, 2024

ऑफिस के लिए आप रकुल प्रीत के इस सूट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं 

उन्होंने रेड कलर का प्लेन सूट वियर किया है 

जिसके बाजू और नेक पर थ्रेड वर्क हो रखा है 

साथ ही जूती, झुमकी स्टाइल इयररिंग्स और बन हेयर स्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट किया है 

श्वेता तिवारी इस फ्लोरल प्रिंट सूट में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं 

ऑफिस सूट पहन कर जानना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं 

लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स और हाई हील्स कैरी की है 

काजल अग्रवाल का ये लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है 

उन्होंने ऑफ वाइट कलर में प्रिंटेड सूट वियर किया है 

इस तरह का सूट ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा और आपको अट्रैक्टिव लुक मिलेगा 

ऑफिस में किसी खास दिन पर सूट पहनना है तो आप सोनम बाजवा के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं 

उन्होंने प्रिंटेड अनारकली सूट वियर किया है 

इस तरह के सूट से आपको स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक मिल सकता है