BOLLYWOOD
Office Looks:
फ्लोरल ड्रेस से सूट तक, ऑफिस में स्टाइलिश और क्लासी लुक के लिए देखें ये आउटफिट
By ANJALI DAHIYA
SEP 18, 2024
कृति सेनन ने वाइट बेस की फ्लोरल ड्रेस कैरी की है, फुल स्लीव वी-नेक मिडी ड्रेस में वह प्रिटी लग रही हैं
उन्होंने मेकअप से लेकर ज्वेलरी तक लुक को भी काफी मिनिमम रखा है
इस तरह का लुक ऑफिस में ट्राई किया जा सकता है
शॉर्ट के साथ ही लॉन्ग फ्लोरल ड्रेसेस कंफर्टेबल लुक देती हैं
श्वेता तिवारी अक्सर खूबसूरत चिकनकारी कुर्ती में फोटो शेयर करती हैं
उनके ये दोनों ही लुक एलिगेंट लग रहे हैं
ऑफिस के लिए अगर चिकनकारी वर्क कुर्ती खरीद रही हैं तो कॉटन फैब्रिक बेस्ट रहता है
आप इस तरह की कुर्ती को पेंसिल जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं
श्वेता तिवारी हर लुक से फैशन गोल सेट करती नजर आती हैं
उनके इस नए लुक की तरह बेल्ट वाली मिडी ड्रेस आपको ऑफिस में स्टाइलिश और बॉसी लुक देने में हेल्प करेगी
हूप ईयररिंग और हाई हील्स के साथ लुक को पूरा करें
फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैपी फ्रॉक कुर्ती में प्रज्ञा जायसवाल फ्लॉलेस लुक में हैं
इस तरह के सिंपल सूट भी ऑफिस में बढ़िया लुक देते हैं
अगर आपको एथनिक ज्यादा पसंद है तो इस तरह के फ्रॉक सूट को अपनी ऑफिस वार्डरोब में जगह दें
ऑफिस में अगर कोई खास ओकेजन हो तो मौनी रॉय के इन साड़ी लुक से आइडिया लिया जा सकता है
वाइट साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग का टर्टल नेक नेट का ब्लाउज कैरी किया है तो वहीं ब्लैक साड़ी के साथ कट स्लीव ब्लाउज और पर्ल ज्वेलरी पेयर की है
NEXT STORY
Traditional Looks: यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज और लहंगा डिजाइन, फेस्टिव सीजन में ऐसे करें कैरी