BOLLYWOOD
Office Bossy Looks:
ऑफिस में बॉसी लुक से छा जाएंगी, ये आउटफिट करें कैरी
By ANJALI DAHIYA
SEP 09, 2024
ऑफिस में हर समय एक ही तरह के आउटफिट पहनना थोड़ा बोरिंग लग सकता है
ऐसे में अपने लुक को थोड़ा और स्टाइलिश बना सकती हैं
ऑफिस में आप थोड़ा बॉसी लुक कैरी कर सकती हैं
करीना कपूर का स्टाइल हमेशा ही सोफिस्टिकेटेड और क्लासी होता है
उन्होंने कई बार सादगी भरे सूट्स पहने हैं, जिसमें उन्होंने हल्के रंगों जैसे पीच, क्रीम, और पेस्टल शेड्स को चुना है
आप भी इस तरह के कलर को चुन सकती हैं
अनुष्का शर्मा का स्टाइल क्लासी और अंडरस्टेटेड होता है
अनुष्का का क्लासी सूट लुक आपके लिए एक अच्छा आप्शन बन सकता है
आलिया भट्ट का स्टाइल हमेशा ही कंफर्टेबल और रिलैक्सिंग होता है
आलिया अक्सर फ्लोई फैब्रिक्स और सोफ्ट कलर्स के सूट पहनती हैं, जो न केवल आरामदायक होते हैं बल्कि स्टाइलिश भी होते हैं
आप इसी तरह के फैब्रिक्स और कलर्स को अपने ऑफिस लुक में ट्राई कर सकती हैं
अगर आप अपने ऑफिस लुक में थोड़ा ट्विस्ट चाहती हैं, तो सोनम के फ्यूजन सूट लुक से इंस्पिरेशन लें सकती हैं
एक्ट्रेस ने कई बार इंडियन और वेस्टर्न एलिमेंट्स को मिलाकर स्टाइलिश सूट्स कैरी किए हैं