Lifestyle

Obsessive Love Disorder प्यार में बना सकता है बीमार

By Ritika

July 21, 2024

रिश्ते में सभी चाहते हैं कि उनका पार्टनर केयर करें और उन्हें समझें। कई बार हम ये भी सोचते हैं कि हमारा पाटर्नर हमारा थोड़ा ज्यादा ध्यान रखें

Source-Pexels

लेकिन अगर आपको ऐसा पार्टनर मिल गया जो आपका बहुत ध्यान रखता है, और आपको एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ता है तो शायद आपको सावधान होने की जरूरत है

क्योंकि हो सकता है कि आपक पाटर्नर ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर नामक एक मानसिक बीमारी को फेस कर रहा हो। इस डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति दूसरे इंसान पर सिर्फ अपना ही हक समझता है

इस डिसऑर्डर से पीड़ित शख्स दूसरे व्यक्ति की जिंदगी पर सिर्फ उसका ही हक समझता है और उस पर काबू पाना चाहता है

ओएलडी से पीड़ित व्यक्ति इस हद तक किसी को प्यार करता है कि उसे नुकसान भी पहुंचा सकता है, यहां तक की उसकी हत्या भी कर सकता है

किसी व्यक्ति के बारे में हर समय सोचना, उस इंसान को अपने काबू में रखना, उसकी तरफ से मिले रिजेक्शन को न मानना और खुद के इमोशन पर कंट्रोल न रखना

ओएलडी से पीड़ित व्यक्ति इस हद तक किसी को प्यार करता है कि उसे नुकसान भी पहुंचा सकता है, यहां तक की उसकी हत्या भी कर सकता है

किसी दूसरे व्यक्ति की वजह से डिप्रेशन के कारण ओएलडी की समस्या होती है। इसके इलाज के लिए जरूरी की आप डॉक्टर की सलाह लें