Tech

अब WhatsApp द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं मेट्रो कार्ड

By Aastha Paswan

Oct, 02, 2024

Source: Google

अब वॉट्सऐप यूजर्स अपने दिल्ली मेट्रो कार्ड को ऐप के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं

इसके लिए यूजर्स को +91 96508 55800 पर Hi टेक्स्ट करना होगा.

इसके बाद आपको हिंदी या इंग्लिश लैंग्वेज में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा.

इसके बाद Smart Card TopUp पर टैप करना होगा.

फिर Click here पर टैप करना होगा, जिससे यूजर्स DMRC टिकट बुकिंग पर पहुंच जाएंगे.

यहां यूजर्स को स्मार्ट कार्ड नंबर और रिचार्ज अमाउंट डालना होगा.

इसके बाद UPI या किसी दूसरे मेथड के जरिए पेमेंट करना होगा.

यहां मिनिमम रिचार्ज अमाउंट 100 रुपये है.

यूजर्स को 0.40 प्रतिशत डेबिट कार्डस पर और 1.10 प्रतिशत क्रेडिट कार्ड पर चार्ज किया जाएगा