अब ऑनलाइन खरीद सकते हैं Bajaj की बाइक्स, Flipkart से सीधे घर पर होगी डिलीवरी
By Pannelal Gupta
July 26, 2024
बजाज ऑटो कंपनी ने घोषणा की है कि कंपनी कि मोटरसाइकल की पूरी रेंज अब फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी
बजाज की 100cc से लेकर 400cc तक की बाइक्स Filpkart पर उपलब्ध रहेंगी
इसमें पल्सर, डोमिनार, एवेंजर, प्लेटिना और सीटी जैसे मॉडल शामिल हैं
शुरुआती दौर में 25 शहरों में ऑनलाइन बाइक की बिक्री शुरू की जाएगी, जिसके बाद धीरे-धीरे देश के अन्य शहरों में ये सेवा लागू की जाएगी
लिमिटेड टाइम के लिए कंपनी अपने मोटरसाइकिलों की खरीदारी पर बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है
जिसमें 5,000 रुपये की छूट, 12 महीने तक No-EMI-Cost इत्यादि शामिल हैं
Flipkart पर बुकिंग के समय यूजर्स को खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने नजदीकी डीलरशिप का चयन करना होगा जहां से उन्हें बाइक की डिलीवरी मिलेगी.
फ्लिपकार्ट पर वाहनों की एक्स-शोरूम कीमत बताई गई है. इसमें RTO और इंश्योरेंस की रकम शामिल नहीं है. यूजर इसे स्किप पर सीधे डीलरशिप पर भी पेमेंट कर सकते हैं