Tech
By Aastha Paswan
Sep, 22, 2024
Source: Google
मेटा ने इंस्टाग्राम यूज़र्स के लिए नया म्युजिक फीचर दिया है
यूज़र्स अपने अकाउंट के लिए भी गाने ऐड कर सकते हैं
ये फीचर सभी क्रिएटर्स और यूज़र्स अकाउंट के लिए उपलब्ध है.
अपने प्रोफाइल टैब से 'Edit Profile' चुनें
फिर 'Add music to your profile' पर टैप करें.
अपना फेवरेट गाना सर्च करें या For You से ब्राउज़ करें.
गाना सेलेक्ट करने के बाद ड्यूरेशन को मार्क कर लें.
इसमें आप गाने का 30 सेकेंड चुन सकते हैं.
आपका चुना हुआ गाना आपकी प्रोफाइल पर मौजूद रहेगा