Tech

Instagram नहीं अब WhatsApp पर ऐसे देखें रील्स

By Ritika

Oct 01, 2024

रील्स का क्रेज लोगों के बीच आराम से देखा जा रहा है। जहां कई लोग एक रील बनाने में घंटों लगा देते हैं तो कई लोग इसे देखने में ही घंटे बिताते देते हैं

Source-Pexels Source-Google Images

ऐसे में वॉटस्ऐप एक ऐसा ऐप माना जाता है, जिस पर यूजर्स अपने परिवार या दोस्तों संग चैट्स करते हैं और उन्हें फोटोज या वीडियोज शेयर करते हैं

लेकिन आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन व्हॉट्सऐप पर भी अब आप रील्स देख सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना। दरअसल, ये सब मेटा एआई की मदद से हो सकेगा

वॉटस्ऐप पर इंस्टाग्राम रील्स देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपको बस वॉट्सऐप पर जाना है और  मेटा एआई चैटबॉट ओपन करना है

मेटा एआई चैटबॉट ओपन करने के बाद चैट में टाइप करें Show Reels Of (जिसकी भी आपको रील देखनी है, उनका नाम लिख दीजिए)

इसके बाद आपको नीचे कुछ रील्स शो हो जाएंगी जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं

देखने वाली बात है कि वॉट्सऐप के मेटा एआई चौटबॉट में आप कोई भी प्रॉम्प्ट देकर उसका जवाब हासिल कर सकते हैं

वॉट्सऐप में मेटा एआई के जरिए आप अपने काफी सारे काम पूरे कर सकते हैं