Tech & Auto
अब
Instagram
में आ रहा
Snapchat
का ये
फीचर
By Simran Sachdeva
August 13, 2024
इंस्टाग्राम पर रील्स से लेकर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है
Source : Pexels
आज के समय में काफी लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं
ऐसे में स्नैपचैट पर मिलने वाला फीचर अब आपको इंस्टाग्राम पर मिलने जा रहा है
इस फीचर से आप फोटोज और वीडियोज को 24 घंटों के लिए ही शेयर कर सकते हैं
इसके साथ ही आपका मैसेज 24 घंटे के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा
ये फीचर बिल्कुल स्नैपचैट के ऑटोमैटिक हिडंन फीचर की तरह काम करने वाला है
हालांकि इस फीचर के आने के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ सकता है
जानकारी के अनुसार, इस फीचर पर फिल्हाल टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही इसे रोलआउट किया जा सकता है
Read next
क्या
Microwave Oven
में खाना गर्म करना हो सकता है नुकसानदायक ?