Tech & Auto
अब
इंतजार
खत्म,
Thar
का नया टीजर
जारी
By Simran Sachdeva
July 31, 2024
महिंद्रा थार 5-डोर का इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है
Source : Pexels
कंपनी 15 अगस्त को इस SUV कार को ऑफिशियल तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी
बता दें कि 5-डोर वाली इस SUV कार को THAR ROxx का नाम दिया गया है
इसी को लेकर अब कंपनी ने इसका नया टीज़र जारी कर दिया है
इस टीज़र बॉलीवुड का फेमस गाना इंतहा हो गई इंतज़ार की.... का यूज किया गया है
THAR ROxx 3-डोर थार की तुलना में करीब 300 मिमी ज्यादा लंबी होगी
इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा के साथ केबिन मिलेगा
छह एयरबैग, पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है
Read next
फ्री
में ऐसे मिलेगा
यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन