Lifestyle
By- Yogita Tyagi
August 14, 2024
आज कल लगभग हर तरह के खाने में खासकर फ़ास्ट फूड़ में चिली फ्लेक्स का इस्तेमाल होने लगा है
Source: Google Images
बहुत से लोग बाजार का महंगा चिली फ्लेक्स खरीद कर इस्तेमाल करते हैं
Source: Google Images
यदि आप भी बाजार से चिली फ्लेक्स खरीदते हैं तो अब ऐसा करने की जरुरत नहीं है
Source: Google Images
अब आप हमारे बताये इस आसान तरीके से घर पर ही चिली फ्लेक्स बना सकते हैं
Source: Google Images
अब आप पैसे खर्च करके चिल्ली फ्लेक्स न खरीदें आप अपने घर पर ही चिल्ली फ्लेक्स बनाएं
Source: Google Images
घर पर बहुत आसानी से चिली फ्लेक्स बनाने के लिए बाजार से सूखी लाल मिर्च खरीदकर उन्हें तेज धूप में अच्छे से सुखाएं
Source: Google Images
मिर्ची सूखने के बाद इन्हें बीच में से तोड़कर सारे बीज अलग निकाल कर रख दें
Source: Google Images
अच्छी तरह बीज साफ करके मिर्ची के इन छिलकों को एक पॉलिथीन में डालें और अच्छी तरह क्रश करें
Source: Google Images
अब आप मिर्ची के बीज और उसके चूरे को मिक्स कर दें और एक एयर टाइट कंटेनर में भरकर पैक करें
Source: Google Images
अब घर की बनी चिली फ्लेक्स तैयार हैं जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग करें
Source: Google Images