Viral

टेस्टी Tomato Soup की रेसिपी कर लें नोट

By Ritika

Aug 03, 2024

मानसून में सूप का सेवन करना सेहत के लिए फायेदमंद माना जाता है

Source-Pexels

ऐसे में आज हम आपको टमाटर का सूप बनाने की रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप घर पर आसानी से बना भी सकते हैं

इसके लिए आपको टमाटर, काली मिर्च पाउडर, चीननी, मक्खन, ब्रेड क्यूब्स, नमक चाहिए

पहले आप टमाटर को काट कर उन्हें उबाल लें। ब ये नर्म हो जाए तो इन्हें गैस से उतार कर नॉर्मल पानी में डाल दें

टमाटर के ठंडा हो जाने के बाद उनका छिलका उताल लें और फिर इन्हें ग्राइंडर में पीस दें

पेस्ट को बाउल में छन्नी से छान लें। अगर आपको टमाटर का रस गाढ़ा लग रहा है तो इसमें पानी मिला सकते हैं

फिर टमाटर के मिश्रण को एक बाउल में लेकर इसे मीडियम आंच पर चढ़ा दें और 5 से 6 मिनट तक पकने दें

जब ये गाढ़ा होने लगे तो इसमें आधा चम्मच मक्खन, स्वादानुसार नमक, थोड़ी सी काली मिर्च पाउडर मिला दें

फिर गैस बंद कर दें और इसमें कुछ ब्रेड क्यूब्स डाल दें और आपका गरमा गरम सूप खाने को तैयार हैं