Automobile

Petrol और Electric नहीं बल्कि मार्किट में शुरू हुई नई Hydrogen Bike की टेस्टिंग

By- Khushboo Sharma

July 25, 2024

Source: Google Images

आज तक आपने पेट्रोल और बैटरी से चलने वाली बाइक्स तो बहुत देखी होंगी लेकिन बीते दिनों बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom को बाजार में उतार दिया है

अब बहुत जल्द ही सड़कों पर हाइड्रोजन पावर्ड (Hydrogen Bike) को दौड़ते हुए देखा जाएगा। जापानी कंपनी कावासाकी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है

कावासाकी ने अपनी आने वाली हाइड्रोजन बाइक Kawasaki H2 SX के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है और पहली बार इस बाइक को रियल वर्ल्ड में टेस्ट किया जा रहा है

इसका एक वीडियो कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया गया है जिसमें आप देख सकते है कि ये बाइक रेसिंग ट्रैक पर फर्राटा भर रही है

Kawasaki H2 में कंपनी ने कोई छोटा इंजन नहीं लगाया है बल्कि इस बाइक में 998 सीसी का इन-लाइन सुपरचार्ज इंजन का इस्तेमाल किया गया है

इस इंजन में कंपनी ने कुछ मॉडिफिकेशन किए हैं, जिससे ये पेट्रोल के बजाय हाइड्रोजन फ्यूल पर दौड़ता है। इसमें सिलिंडर हाइड्रोजन के लिए सिलिंडर दिया गया है

इसके अलावा चेचिस को इस तरह से तैयार किया गया है जिससे ये हाइड्रोजन सिलिंडर को आसानी से कैरी कर सके

इसका इंजन किसी पारंपरिक इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) की ही तरह काम करता है। जो फ्यूल और एयर के मिक्सचर पर चलता है। इसके अलावा ये बाइक पेट्रोल मॉडल की ही तरह साउंड करती है

कावासाकी के प्रोजेक्ट लीडर, सातोकी इची का कहना है कि, "हाइड्रोजन गैसोलीन की तुलना में अधिक तेज़ी से जलता है, जो इसे और भी रिस्पांसिव बनाता है"

सातोकी कहते हैं कि, "हम अभी टेस्टिंग के शुरुआती फेज में हैं, लेकिन हम उस प्वाइंट पर पहुंच गए हैं जहां हम एक हाइड्रोजन पावर्ड बाइक की सफल टेस्टिंग कर रहे हैं"

फिलहाल कंपनी ने इस बाइक से जुड़ी अन्य कोई तकनीकी जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन इसे पारंपरिक पेट्रोल बाइक के मुकाबले ज्यादा बेहतर विकल्प माना जा रहा है