Social

भारत ही नहीं, 15 अगस्त के दिन ये देश भी मनाते हैं अपना Independence day

By Ritika

Aug 10, 2024

किसी भी देश के लिए उसकी स्वतंत्रता सबसे ज्यादा जरूरी होती है। 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्रता  मिली थी

Source-Google Images

इसलिए हर साल 15 अगस्त को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 15 अगस्त को सिर्फ भारत ही आजादी का जश्न नहीं मनाता है

बल्कि चार और ऐसे देश हैं जो इसी दिन आजाद हुए थे तो चलिए आज उन्हीं चार देशों के बारे में जानते हैं जो भारत के साथ अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं

कॉन्गो 15 अगस्त 1960 के दिन अफ्रीका महाद्वीप के बीच में बसा लोकतांत्रिक देश कॉन्गो भी आजाद हुआ था। यहां 1880 से लेकर 1960 तक फ्रांस का कब्जा था, यह अफ्रीका महाद्वीप का तीसरा सबसे बड़ा देश है

बहरीन  एक समय बहरीन पर ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन करते थे, जिनसे उन्हें 15 अगस्त 1971 को आजादी मिली थी। लेकिन यहां के लोग 16 दिसंबर को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं

बता दें कि 16 दिसंबर को दिवंगत शासक ईसा बिन सलमान अल खलीफा सिंहासन पर चढ़े थे इसलिए ये दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है

उत्तर और दक्षिण कोरिया उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों ही देश में 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, जिसे राष्ट्रीय मुक्ति दिवस कहा जाता है

आजादी के 3 साल बाद कोरिया को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दो देशों में विभाजित कर दिया गया था

लिकटेंस्टीन लिकटेंस्टीन दुनिया का छठा सबसे छोटा देश है, इस देश पर 1866 से लेकर 1940 तक जर्मन का शासन हुआ करता था। लेकिन 15 अगस्त 1940 को देश आजाद हुआ था। ये देश भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को बनाता है