BOLLYWOOD

Nora  Fatehi Traditional Look: पार्टी में फुल मस्ती और धमाल करने को हैं रेडी तो एक्ट्रेस से लें स्टाइलिश दिखने के टिप्स

By PRIYA MISHRA

SEP 28, 2024

ऑफिस पार्टी के लिए अगर कुछ सिंपल लेकिन रॉयल चुनना चाहती हैं तो नोरा की तरह चिकनकारी सूट चुन सकती हैं

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस नोरा फतेही जितनी ब्यूटिफुल हैं, उतनी ही स्टाइलिश भी

वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ही नोरा इंडियन वियर में भी काफी स्टाइलिश लगती हैं

सूट हो या फिर साड़ी वो हर एक आउटफिट को ऐसे कैरी करती हैं कि उसके लुक में चार चांद लग जाते हैं

ऐसे में अगर आप भी किसी ऑफिस पार्टी या हाउस पार्टी में जाने का प्लान बना रही हैं तो नोरा फतेही का स्टाइलिश अंदाज आपके काम आ सकता है

ऑफिस पार्टी के लिए अगर कुछ सिंपल लेकिन रॉयल चुनना चाहती हैं तो नोरा की तरह चिकनकारी सूट चुन सकती हैं

चिकनकारी सूट्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं

पार्टी मतलब फुल मस्ती, फुल धमाल ऐसे में ये साड़ी आपके लिए बेस्ट च्वॉइस हो सकती है

नोरा का यह सिंपल और सोबर सूट ऑफिस की डीसेंट पार्टी के लिए बेस्ट है

 इस सूट को नोरा ने ​ब्यूटीफुल ज्वेलरी के साथ पेयर किया है