BOLLYWOOD

  Nora Fatehi Skin Care: साकी- साकी क्वीन नूरा की तरह बेदाग त्वचा चाहिए, तो फॉलो करें ये रूटीन

By PRIYA MISHRA

JUN 01, 2024

आपने नोरा फ़तेहि का ओ साकी-साकी और मुकाबला पर डांस तो देखा ही होगा

एक्ट्रेस के डांस के दीवाने आपको हर तरफ देखने को मिल जाएंगे

नोरा फ़तेहि जितनी बेहतरीन डांसर है उनकी स्किन भी उतनी ही ज्यादा खूबसूरत है

एक्ट्रेस का नो मेकअप एयरपोर्ट लुक हो या फिर किसी इवेंट पर मेकअप लुक उनकी स्किन हर जगह ग्लो करती हैं

अभिनेत्री अपना स्किन केयर रूटीन कई बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं 

नोरा जैसी स्किन को फ्रेश बनाएं रखने के लिए क्लींजर का यूज कर मेकअप को रिमूव करें

चेहरे को साफ़ करने के लिए केवल क्लींजर काफी नहीं आपको फेस स्क्रब को भी अपनी लिस्ट में ऐड करना होगा

नोरा फतेही कि तरह फेस को एक्सफोलिएट करने के लिए आप ग्रीन टी युक्त स्क्रब यूज कर सकती हैं

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट मास्क अप्लाई कर सकती हैं

नोरा फतेही की तरह स्किन के लिए आप रेगुलर रोज वॉटर युक्त टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं

नोरा जैसे आपने लिप को मुलायम बनाने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें