BOLLYWOOD

Nora Fatehi Ethnic Look: सादगी से करना है पार्टनर को इंप्रेस, नोरा फतेही के ये सूट करें रीक्रिएट 

By PRIYA MISHRA

SEP 21, 2024

नोरा फतेही वैसे तो ग्लैमरस डीवा हैं, लेकिन उनके सिंपल-सोबर एथनिक लुक भी कमाल के होते हैं

एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज फैंस का दिल लूट लेता है

सादगी से फार्टनर को इंप्रेस करना है तो नोरा फतेही के कुछ सूट लुक्स ट्राई कर सकती हैं

लाइट पिस्ता कलर के फ्लोर लेंथ सूट में नोरा फतेही का ये लुक फ्लॉलेस है

एक्ट्रेस ने साथ में थ्रेड वर्क दुपट्टा कैरी किया है. ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ लुक को पूरा किया है

स्काई ब्लू सूट के साथ बेबी पिंक कलर का दुपट्टा पेयर किया गया है, जो बेहतरीन कंट्रास्ट है

पिंक कलर के थ्रेड वर्क फेब्रिक वाले सूट में भी नोरा फतेही का लुक एलिगेंट है

एथनिक आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं तो नोरा फतेही की तरह आइवरी कलर का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट चुन सकती हैं

 ग्रीन कलर प्रिंटेड थ्रेड वर्क कुर्ती और फ्लोर लेंथ स्कर्ट के साथ मैचिंग दुपट्टा में दिलबर गर्ल ब्यूटी क्वीन लग रही हैं

वाइट कलर की कटस्लीव शॉर्ट कुर्ती और शरारा में नोरा फतेही गॉर्जियस लग रही हैं