Viral

भारत के इस राज्य में नहीं देना पड़ता है Tax

By Khushi Srivastava

Aug 10, 2024

भारत का हर आम आदमी टैक्स से परेशान है

Source: Pexels

लेकिन भारत के एक राज्य में नागरिकों को इसका बोझ नहीं उठाना पड़ता

ये राज्य सिक्किम है

ये अपनी खूबसूरती और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है

सिक्किम को एक विशेष अधिकार मिला हुआ हैजिसके तहत टैक्स में छूट दी जाती है

साल 1975 में सिक्किम देश के 22वें राज्य के रूप में भारत में शामिल हुआ था

हालांकि टैक्स फ्री होने का लाभ यहां का निवासियों के पास ही होता है

गैर सिक्कमी व्यक्ति अगर वहां जाता है तो उसे टैक्स में कोई छूट नहीं मिलेगा