By Ritika
Aug 06, 2024
बाहर का खाना खाने का मन हो लेकिन बाहर जाने का नहीं तो ऐसे में आप क्या करते हैं? जाहिर सी बात है कि ऐसे में लोग बाहर से खाना ऑर्डर कर लेते हैं
Source-Google Images Source-X
हमारे पास कई ऐसे फूड ऐप है जो चुटकियों में ही लोगों के दरवाजे तक उनका मनपंसदीदा खाना पहुंचा देते हैं। लेकिन एक कपल ने अपनी सगाई में ही स्विगी से खाना ऑर्डर कर लिया
दरअसल, दिल्ली में एक कपल ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अपनी सगाई के मौके पर इंविटेशन दिया था
ऐसे में मेहमानों के लिए कपल ने खाने का बंदोबस्त करने के लिए किसी हलवाई या केटर्स से खाना न बनवाकर सगाई का पूरा खाना ही स्विगी से ऑर्डर कर दिया
इतनी बड़ी संख्या में खाने का ऑर्डर देख कंपनी खुद हैरान रह गई थी और अपनी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रुक पाई। कंपनी ने एक्स पर लिखा...
'आज तक किसी ने हमारे शानदार और बेहतरीन ऑफर का इतना फायदा किसी ने नहीं उठाया जितना कि इस कपल ने उठाया है। शादी का खाना भी हमसे ही मंगवाना'
एक यूजर ने लिखा, 'स्विगी को अपनी टैग लाइन में लिखा लेना चाहिए कि “शादी का खाना मंगवाने के लिए संपर्क करें”