BOLLYWOOD
Nita Ambani Hyderabadi Suit look:
नीता अंबानी की तरह खूबसूरत दिखने के लिए पहनें हैदराबादी सूट
By ANJALI DAHIYA
Jul 11, 2024
नीता अंबानी ने इस तस्वीर में गोल्डन कलर के हैदराबादी सूट को वियर किया है
इसमें वो बेहद खूबसरत नजर आ रही हैं, इस सूट को खड़े कपड़े से तैयार किया गया है
जिसे क्साली लुक देने के लिए सिल्वर और जरदोजी वर्क किया गया है
इसमें बॉर्डर भी दिए गए हैं, इससे यह सूट लुक और भी ज्यादा अलग और एलीगेंट लग रहा है
इसमें जो वर्क किया गया है, उसमें गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है
इस सूट को मनीष मल्हौत्रा ने डिजाइन किया है