Auto

NEW Hyundai Alcazar भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

By Saumya Singh 

Sep 10, 2024

Source : Google

भारतीय मार्केट में  हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी बोल्ड न्यू अल्कजार को भारत में लॉन्च कर दिया है

इसमें 70+ से ज़्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर समेत 270+ एम्बेडेड VR कमांड दी गई है, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए भी कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं

कंपनी ने इसकी बुकिंग को पहले ही शुरू कर चुकी है। इसे दो इंजन ऑप्शन में लाया गया है

बता दें कि गाड़ी के डोर के लॉक को आप अपने फोन या स्मार्टवॉच के जरिए अनलॉक कर सकते हैं

नई Hyundai Alcazar को चार वेरिएंट एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में लॉन्च किया गया है

इस बार कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में भर-भरकर फीचर्स दिए हैं, जो कि एसयूवी खरीदने वालों के लिए वरदान के समान है

पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में आई अपडेटेड अल्कजार मॉडल के पेट्रोल मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 14,99,990 रुपये

डीजल मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 15,99,990 रुपये से शुरू होती है

कंपनी का दावा है कि नई अल्कजार की माइलेज 17.5 kmp से लेकर 20.4 kmpl तक है