Technology
By Khushi Srivastava
Sept 16, 2024
WhatsApp एक नया फीचर लाया है, जिसमें AI का उपयोग करके वॉयस चैट को और आसान बना सकते हैं
Source: Pexels
यूज़र्स आसानी से अपने संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसके बाद AI उन्हें प्रोसेस करता है
AI टू-वे वॉयस चैट में यूज़र की आवाज़ सुनकर तुरंत और रीयल-टाइम में उत्तर देता है
यह फीचर कई भाषाओं को पहचान सकता है
AI की मदद से वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने की सुविधा उपलब्ध है
WhatsApp की एन्क्रिप्शन पॉलिसी के तहत यह AI वॉयस चैट फीचर पूरी तरह से सुरक्षित है
यह फीचर अच्छे इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करता है
इस फीचर से यूज़र्स को टाइपिंग की ज़रूरत नहीं होती, जिससे चैट करने का समय बचता है