By Divya Verma
June 02, 2024
Vaastu Tips
Source : Google Images
अंगूठी दूसरे के हाथों की अंगूठी न लें , दरअसल अंगूठी के रत्न-धातु किसी विशेष राशि से संबंधित होते हैं इसलिए किसी की अंगूठी को नहीं पहनी चाहिए ऐसा करने से उस व्यक्ति के जीवन का प्रभाव पड़ सकता है
पेन वास्तु के अनुसार कलम के साथ व्यक्ति की किस्मत जुड़ी होती हैं किसी का पेन ले तो जल्द वापस कर दें नहीं तो उसके जीवन का प्रभाव आप पर पड़ सकता है
चप्पल वास्तु के अनुसार मनुष्य के पेरो में शनि का वास होता है इसी कारण दूसरे के ऊपर का शनि प्रकोप चढ़ जाता है और जीवन में दरिद्रता आ जाती हैं
घड़ी कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति की घड़ी मांग कर न पहनें ऐसा करने से उस व्यक्ति का बुरा समय हावी होने लगता है क्यूंकि ऐसा कहा जाता है की घड़ी व्यक्ति का अच्छा और बुरा दोनों समय देखती हैं
कपड़े आम तौर पर परिवार या दोस्तों में कपड़ो की अदला बदली चलती रहती हैं लेकिन वास्तु के मुताबिक ऐसा करने से उस व्यक्ति पर आने वाली दिक्कतें या उसका दुर्भाग्य भी साथ में आ जाता हैं