Social

Hanuman Chalisa का पाठ करते हुए कभी ना करें ये 5  गलतियां

By- Khushboo Sharma

Oct 13, 2024

Source : Google Images

हनुमान जी की कृपा भगवान हनुमान जी की जिस पर कृपा हो जाती है समझो उसके जीवन में आने वाले सारे कष्ट भगवान हर लेंगे

कृपा माना जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी के साथ-साथ रामजी और भगवान शिव पार्वती की भी कृपा बनी रहती है

गलतियां लेकिन कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते समय अनजाने में गलतियां कर बैठते हैं, जिसका परिणाम बुरा भुगतना पड़ता है। आइए आपको इनके बारें में बताते है 

मन में न लाएं ये जब भी आप हनुमान चालीसा का पाठ करें तो किसी तरह की नकारात्मकता मन में ना लाएं। इससे यह पाठ पूर्ण नहीं माना जाता है

निर्बल को न करें परेशान अगर आप हनुमान भक्त हैं तो फिर कभी किसी निर्बल को परेशान ना करें और ना ही किसी तरह का अपशब्द बोलें, इससे हनुमान चालीसा फलित नहीं होती है

मन लगाएं हनुमान चालीसा का पाठ करते समय आप पूरा मन लगाकर रखें। किसी तरह की बातचीत ना करें, नहीं तो हनुमान चालीसा फलित नहीं होता है

3 बार पाठ मंगलवार के दिन 3 बार पाठ करना शुभ माना जाता है

पहले करें ये काम पाठ करने से पहले एक पात्र में जल भरकर रख लें, जब हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हो जाए तो उस जल को ग्रहण कर लें

Disclaimer: यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें