BOLLYWOOD

Neeru Bajwa Photos: 3 बच्चों की मां होकर भी दिखती हैं बेहद फिट और ग्लैमरस

By ANJALI DAHIYA

Jul  22, 2024

अगर आप इस एक्ट्रेस को नहीं पहचान पाए हैं, तो हम बता देते हैं कि ये खूबसूरत एक्ट्रेस नीरू बाजवा हैं 

जो अब सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं 

इन दिनों नीरू बाजवा अपनी फिल्म ‘जट एंड जूलियट 3’ को लेकर चर्चा में हैं 

जिसमें एक बार फिर उनकी जोड़ी पंजाब के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई 

बहुत कम लोग जानते हैं कि नीरू बाजवा का जन्म कनाडा में हुआ है और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी विदेश में ही पूरी की है 

लेकिन बचपन से ही नीरू को एक्ट्रेस बनने का शौक था 

इसलिए वो विदेश छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गई 

फिर उन्होंने साल 1998 में आई फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से अपना डेब्यू किया 

इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2004 में पंजाबी सिनेमा का रुख किया 

यहां उन्होंने एक फिल्म में काम किया औऱ फिर नीरू का एक म्यूजिक एल्बम ‘हीरे हीरे’ रिलीज हुआ 

फिर नीरू बाजवा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और पंजाबी सिनेमा के हर बड़े स्टार के साथ काम किया 

उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में भी दी 

तीन बेटियों की मां होकर भी नीरू बाजवा का फिगर और ग्लैमर देखने लायक है 

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अपलोड होते ही वायरल होने लगती हैं