Lifestyle
Dandruff
के इलाज के लिए
रामबाण
है
नीम
की
पत्ती
By Saumya Singh
July 16, 2024
Source : Google
नीम के पत्ते में कई गुण हैं जिससे कई लोग अनजान हैं। इतनी ही नहीं आप अगर डैंड्रफ से भी परेशान हैं तो यह आपकी परेशआनी का हल कर सकता है
नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्किन और बालों में होने वाले संक्रमण से बचाते हैं
नीम पत्ते, छाल और बीजों का उपयोग विभिन्न रूपों में किया जाता है, जैसे कि नीम तेल, नीम पेस्ट आदि
नीम के तेल का इस्तेमाल बालों के झड़ने को कम करने में मदद कर सकता है और उन्हें मजबूती देने में सहायक होता है
नीम के तेल का इस्तेमाल करने से बालों की खुजली और डैंड्रफ की समस्या दूर होती है
नीम का तेल बालों की ड्राइनेस को भी कम कर सकता है और उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है