BOLLYWOOD

Navratri Suit Designs: नवरात्रि की 9 दिन पहनें ये 9 तरह के खूबसूरत सलवार-सूट

By ANJALI DAHIYA

SEP 19, 2024

बांधनी डिजाइन को सबसे ज्यादा जयपुर और गुजरात में पहना जाता है

 इसमें आपको ज्यादातर रेड-येलो, रेड-ग्रीन, पिंक-ब्लू जैसे ब्राइट कालो कॉम्बिनेशन में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे

प्लेन सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो किसी भी तरह के सूट के घेर, स्लीव्स और नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं

इसी लेस को आप सूट की मोहरी के लिए भी चुन सकती हैं

लेस को आप सूट के अलावा दुपट्टे में भी लगवा सकती हैं

चौड़े घेर वाले पाकिस्तानी सूट एक बार फिर फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं

इसमें आप लॉन्ग लेंथ के साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स को पहन सकती हैं

वहीं इसमें आपको काफी वर्क वाले हैवी सूट भी मिल जाएंगे

चिकनकारी डिजाइन में आपको ज्यादातर पेस्टल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन के सूट-सलवार देखने को मिल जाएंगे

 वहीं यह आपको बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक देने में मदद करेगा

यह सूट डिजाइन लखनऊ में आपको सबसे महंगा मिल सकता है

लहरिया डिजाइन देखने में चुनरी प्रिंट पैटर्न देखने को मिल जाएंगे

इसके अलावा इसमें आपको मल्टी-शेड में भी कई डिजाइंस के सलवार-कमीज के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे

आप चाहें तो इस तरह का सूट पुरानी साड़ी की मदद से बनवा सकती हैं

कलीदार डिजाइन में आपको अलग-अलग लेंथ से लेकर डिजाइंस तक में वेरायटी देखने को मिल जाएंगी

मॉडर्न लुक की बात करें इसे आप फ्रॉक स्टाइल सूट भी कह सकते हैं

वहीं इसमें सबसे ज्यादा अनारकली डिजाइन एवरग्रीन रहता है

सलवार-सूट में मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो बिना बाजू यानी स्लीवलेस सलवार-सूट को पहन सकती हैं

देखने में इस तरह के सूट काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं

नवरात्रि के शुभ अवसर में आप सलवार-सूट पहन रही हैं तो पंजाबी स्टाइल के पटियाला सलवार-सूट को चुन सकती हैं

समें आप चाहें तो पटियाला सलवार की जगह धोती स्टाइल रेडीमेड लुक देने वाली सलवार भी शॉर्ट कुर्ती सूट के साथ में पहन सकती हैं