BOLLYWOOD

Navratri Saree Fashion: नवरात्रि के 9 दिन लहरिया से लेकर सिल्क की इन साड़ियों को पहनें

By ANJALI DAHIYA

SEP 24, 2024

बांधनी डिजाइन सबसे ज्यादा गुजरात और जयपुर में पहना जाता है

इसमें आपको हैवी वर्क गोल्डन बॉर्डर लेस डिजाइन में कई फैंसी साड़ियां भी देखने को मिल जाएंगी

झुमकी पहनकर लुक को कम्प्लीट कर सकते हैं

एवरग्रीन फैशन में बनारसी साड़ी पहननी पसंद की जाती है

इस तरह की खूबसूरत साड़ियों के साथ में आप कॉटन के ब्लाउज को पहन सकती हैं

इसके अलावा आप मॉडर्न लुक के लिए स्लीवलेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं

लाइट वेट डिजाइन में आपको जॉर्जेट फैब्रिक में कई तरह की साड़ियों के कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे

आजकल इनमें सबसे ज्यादा ऑम्ब्रे इफेक्ट वाले डिजाइंस को पसंद किया जाने लगा है

ऑफिस लुक के लिए इस तरह की स्किन फ्रेंडली फैब्रिक यानी कॉटन की साड़ी बेस्ट रहेगी

नवरात्रि के लिए आप इसमें कई तरह के अलग-अलग प्रिंट्स को ट्राई कर सकते हैं

लहरिया डिजाइन देखने में चुनरी प्रिंट जैसा नजर आता है

लाइन्स वाले इस खूबसूरत डिजाइन में आपको कई ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन जैसे रेड, पिंक, ग्रीन, ऑरेंज, ब्लू में कई साड़ी के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे

सके अलावा आजकल मल्टी कलर भी काफी पसंद किया जा रहा है

गोटा वर्क आजकल कई तरह से सूट व साड़ियों में इस्तेमाल किया जाने लगा है

इसके लिए आप किसी भी प्लेन साड़ी में अलग से भी फैंसी लुक देने के लिए गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं

साड़ी में फ्रेश लुक पाने के लिए आप फूल-पत्तियों वाले डिजाइन की साड़ी भी पहन सकती हैं

इसमें आपको फ्लोरल प्रिंट के अलावा बॉर्डर डिजाइन में कई फ्लोरल कढ़ाई वर्क और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे

आप इसके लिए पैच वर्क भी इस्तेमाल कर सकती हैं

ऑर्गेंजा डिजाइन देखने में बेहद फैंसी और स्टाइल करने में काफी लाइट वेट होता है

इसे आप नवरात्रि में ऑफिस में फॉर्मल व घर पर पूजा के दौरान पहन सकती हैं

ज्यादातर आपको इसमें प्रिंटेड डिजाइन देखने को मिल जाएंगे