BOLLYWOOD

Navratri Outfit Idea: नवरात्रि के लिए हिना खान का ये लुक है परफेक्ट

By PRIYA MISHRA

OCT 05, 2024

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है

अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई हिना खान ने एक बार फिर अपने कमाल के लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है

 हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर इंडियन अटायर में अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है

यूं तो आपने हिना खान को कई बार एथनिक लुक में देखा होगा,क्योंकि वह हर बार एक नए अंदाज में नजर आती हैं

हिना खान का यह शॉर्ट प्लीटेड लेहंगा डबल हेमलाइन वाला है इसमें पीच के साथ सिल्वर का कॉम्बीनेशन है

हिना खान ने इस लुक में हैवी व्हाइट सूट को मैजेंटा पिंक दुपट्टे के साथ कैरी किया

हिना खान का इस बेहद खूबसूरत वाइब्रेट येलो फ्लोरल प्रिंटेड सूट ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा रखी है

इस लुक में हिना ने काफी खूबसूरत ग्रे आउटफिट को पर्ल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है

अगर आप भी इस नवरात्रि कुछ खूबसूरत और हैवी स्टाइल करना चाहती हैं, तो हिना खान का ये लुक एकदम बढ़िया ऑप्शन हो सकता है

हिना ने इस लुक में ब्राइट रेड सूट को खूबसूरत झुमको और स्मोकी मेकअप के साथ स्टाइल किया है