BOLLYWOOD

Navratri Outfit 2024: नवरात्रि में दिखना है सुंदर और सिंपल, तो इस बार अपनाएं ये लुक

By PRIYA MISHRA

SEP 29, 2024

नवरात्रि एक दिव्य उत्सव है इस दौरान नौ दिनों तक माता रानी की उपासना की जाती है 

नवरात्रि के उत्सव की नौ रातें के लिए महिलाएं खूब सज-धज कर माता रानी की अराधना करती हैं

लाल रंग माता रानी का प्रतीक है ऐसे में लाल रंग की ये फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट एक बेहतरीन ऑप्शन है

अगर आप टिपिकल इंडियन लुक चाहती हैं, तो मेहरून कलर की ये बंधेज साड़ी इसका जवाब है, जिसे आप इसी तरह से ड्रेप करके पहनें

खुद के लिए सिम्पल लेकिन स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो ये सफेद शॉर्ट अनारकली सूट और पजामा एक शानदार विकल्प है 

साड़ी और सूट से अलग कुछ पहनना चाहती हैं, तो शरारा सेट बहुत ही जबरदस्त विकल्प है

बंद गला और चूड़ीदार एक रॉयल लुक है, जिसे आप नि:संदेह होकर ऐसे मौको पर ट्राई कर सकती हैं

जान्हवी कपूर की ये गोल्डन सिल्क और जरी साड़ी एक फॉरएवर ग्रीन ऑप्शन है, साथ में गजरा जरूर पहनें