BOLLYWOOD

Navratri Fashion 2024: नवरात्रि में पहनें क्लासिक स्टाइलिश आउटफिट, ये लुक सबको करेगा इंप्रेस 

By ANJALI DAHIYA

OCT 04, 2024

जैस्मिन भसीन का यह बेबी पिंक ए लाइन सूट इसका उदाहरण है

इस सूट की लॉन्ग स्लीव्स और वी नेक पर बेहद खूबसूरत थ्रेड एंब्रॉयडरी है

पैंट के बॉटम पर भी एंब्रॉयडरी की गई है

अगर आप भी नवरात्र के तीसरे दिन के पूजन के लिए लाइट कलर का सूट खोज रही हैं तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प होता है

नवरात्रि के त्योहार पर आप एंकल लेंथ अनारकली सूट पहन सकती हैं

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का यह शानदार कॉफी और गोल्डन कलर का सूट इस नवरात्र पूजन में आपको ग्लैमरस लुक देगा

सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा इस सूट को शानदार बना रहा है

आप अनारकली कुर्ते के साथ स्कर्ट कैरी कर सकती हैं

किसी भी पूजा, फंक्शन और त्योहार पर यह पैटर्न आपको हमेशा भीड़ से अलग दिखाएगा

एक्ट्रेस कृति सेनन का यह सूट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है

पिंक और गोल्डन का एक कॉम्बिनेशन हमेशा से ही काफी क्लासिक लगता है

नवरात्रि में आप एक्ट्रेस डायना पेंटी का यह रॉयल लुक अपना सकती हैं

यह गोल्डन हैवी एंब्रॉयडरी गरारा सूट आपके लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती है

इस लुक के साथ लॉन्ग इयररिंग्स वियर करें

ध्यान रखें अगर आपके वी नेक पर हैवी एंब्रायडरी है तो आप गले में कुछ न पहनें