BOLLYWOOD
Navratri Fashion 2024:
डांडिया और गरबा नाइट के लिए इन एक्ट्रेसेस के लहंगा लुक से लें स्टाइलिंग टिप्स, सब करेंगे तारीफ
By ANJALI DAHIYA
OCT 04, 2024
आप गरबा और डांडिया नाइट के लिए जाह्नवी कपूर के लहंगा लुक से आइडिया ले सकती हैं
उन्होंने मल्टी कलर हैवी वर्क चनिया चोली स्टाइल लंहगा कैरी किया है
साथ ही गले में चोकर स्टाइल नेकलेस,बन हेयर स्टाइल और उस पर फूल लगाएं हैं
एक्ट्रेस का ये लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है
गरबा और डांडिया नाइट में स्टाइलिश दिखने के लिए आप एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं
उन्होंने ओरेंज कलर में चनिया चोली स्टाइल लहंगा वियर किया है
साथ ही नथनी,इयररिंग्स और चोकर स्टाइल ऑक्सीडाइज ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है
साथ ही खुले बाल से लुक को स्टाइलिश बनाया है
जेनेलिया डिसूजा ने मल्टी कलर में चनिया चोली स्टाइल लहंगा कैरी किया है
साथ ही कंट्रास्ट में हैवी दुपट्टा कैरी किया है
लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने हेयर स्टाइल में जुड़ा बनाकर गजरा लगाया है
साथ ही हैवी ज्वेलरी लुक को कंप्लीट किया है
उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है
सारा अली खान ने मल्टी कलर में चनिया चोली स्टाइल लहंगा कैरी किया है,साथ ही हैव ज्वेलरी,मैसी पोनीटेल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है
उनका ये लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है
गरबा और डांडिया नाइट के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं
NEXT STORY
Navratri Fashion 2024: नवरात्रि में पहनें क्लासिक स्टाइलिश आउटफिट, ये लुक सबको करेगा इंप्रेस